मनी प्लांट में डालें फ्री का ये घोल, गर्मी में भी हरी-भरी रहेगी बेल

04 April2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मनी प्लांट का हरा-भरा लुक घर की सजावट में चार चांद लगा देता है.

Credit: Pinterest

बढ़ती गर्मी में मनी प्लांट की पत्तियां सूखने लगती हैं और पीली पड़ जाती हैं.

Credit: Pinterest

गर्मी के इस मौसम में भी चाहते होंगे कि आपका मनी प्लांट हरी-भरी पत्तियों से लदा हो.

Credit: Pinterest

आज हम आपको कुछ ऐसी फ्री की खाद के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से गर्मी में भी इसकी बेल हरी-भरी रहेगी.

Credit: Pinterest

मनी प्लांट में चाय पत्ती, अंडे के किलके और एप्सम सॉल्ट से तैयार घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी होता है.

Credit: Pinterest

इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच चाय पत्ती, अंडे के छिलके और एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को मिक्सर में अच्छे से पीस कर पाउडर बना लें.

Credit: Pinterest

फिर एक लीटर पानी में इस मिक्सचर को और आधा कप छाछ को डालकर अच्छे से घोल लें.

Credit: Pinterest

इसके बाद इस तैयार किये गए फर्टिलाइजर को मनी प्लांट की मिट्टी में डाल दें. साथ ही, पौधे की जड़ों में स्प्रे करें.

Credit: Pinterest

ऐसा करने से पौधे को जल्दी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा हरा भरा रहेगा और गर्मी को सहन कर सकेगा.

Credit: Pinterest