दवा भी और ज़हर भी, इस पौधे को सूंघने भर से हो जाएंगे बेहोश

19  July, 2023

By: Aajtak.in

आक का पौधा बहुत ही विषैला होता है. इसको सूंघने मात्र से आप बेहोश हो सकते हैं.

इसका सबसे ज़हरीला हिस्सा होता है जड़. हालांकि इसके पत्तों में भी जहर पाया जाता है.

इन दोनों में ही न्यूरोटॉक्सिन होता है.

इसे सूंघने से हमारे मस्तिष्क पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

 यह हमारे मस्तिस्क की नसों को भी सूखा देता है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

एक तरफ जहां आक का पौधा जहरीला होता है. वहीं, आयुर्वेद में दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

आक के पौधे के बहुत स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं, जिन्हें शायद आप भी नहीं जानते होंगे.

इस पौधे का इस्तेमाल शरीर में होने वाले फोड़े और  फुंसियों के लिए किया जाता है.