क्या आपने देखा है सिंदूर का पौधा? घर के गमले में उगाने का ये है तरीका

10 June 2023

By: Aajtak.in

सिंदूर का पौधा दक्षिणी अमेरिका के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में भी उगाया जाता है.

इसके प्राकृतिक रंग का सौंदर्य प्रसाधन में प्रयोग किया जाता है.

इस पौधे के बीज को सिंदूर और लिपस्टिक के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं.

इसके अलावा इसके रंग को खाद्य पदार्थों में भी प्रयोग किया जाता है. 

इसे लगाने के 2 तरीके हो सकते हैं. पहला बीज की मदद से लगाया जा सकता है और दूसरा इसके तैयार पौधे को कलम की मदद से लगाया जा सकता है.

अगर आप गमले में सिंदूर का पौधा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले मिट्टी तैयार करें. जिस मिट्टी को गमले में डालना है उसे फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें.

 इससे मिट्टी की नमी दूर हो जाएगी और अगर कीड़े मौजूद होने तो भाग जाएंगे.

अगले दिन मिट्टी में एक से दो मग खाद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. खाद मिक्स करने के बाद मिट्टी को गमले में डालें.

अब बीज को मिट्टी में 1-2 इंच गहरा दबाकर थोड़ा पानी डालकर छोड़ दें

 सिंदूर का पौधा लगाने के लिए आप मिट्टी के गमले का ही चुनाव करें.

बीज लगाने और खाद डालने के बाद समय-समय पर पौधे में पानी डालना भी बहुत ज़रूरी है.

लगभग दस से बारह महीने बाद पौधे में फल होने लगता है जिसे आप पकने तक छोड़ दें.

 जब फल लाल रंग का हो जाए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.