chara

गाय-भैंस देंगी बाल्टी भरकर दूध, खिलाएं खुद का बनाया हुआ ये चारा

AT SVG latest 1

29 November 2023

green chara

पशुपालकों के लिए हर समय पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराना सबसे कठिन काम में से एक है. 

animal chara

हालांकि,साइलेज को हरे चारे के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है.

hara chara

दरअसल बढ़िया साइलेज में 85 से 90 प्रतिशत हरे चारे के बराबर पोषक तत्व मौजूद होता है.

dairy887788787877887

हरे चारे की कमी के समय साइलेज खिलाकर पशुओं के दूध उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है.

green fodder

इसके अलावा अगर आप पशुपालक नहीं हैं तो साइलेज बनाने का बिजनेस करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

silage sixteen nine

साइलेज बनाने के लिए आप दाने वाली फसलें जैसे- मक्का, ज्वार, जई, बाजरा आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Maissilage Zeilitzheim 1

साइलेज बनाने के गड्ढे हमेशा ऊंचे स्थान पर बनाने चाहिए, जहां से बारिश के पानी का निकास अच्छी तरह हो सके. वहीं जमीन में पानी का स्तर कम हो.

chara8877788787

साइलेज सभी प्रकार के पशुओं को खिलाया जा सकता है. वहीं पशुओं को एक भाग सूखा चारा, एक भाग साइलेज मिलाकर खिलाना चाहिए

green chara

साइलेज सभी प्रकार के पशुओं को खिलाया जा सकता है. वहीं पशुओं को एक भाग सूखा चारा, एक भाग साइलेज मिलाकर खिलाना चाहिए

chara

हरे चारे की कमी हो, तो साइलेज की मात्रा ज्यादा की जा सकती है. साइलेज  बनाने के 30-35 दिन बाद साइलेज खिलाया जा सकता है.