टमाटर के इस किस्म में नहीं होते बीज! अब खेती में होगा फायदा

16 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए टमाटर की नई किस्म की खोज की है.

Credit: Pinterest

भागलपुर में स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) सबौर  के वैज्ञानिकों ने इसे विकसित किया है

Credit: Pinterest

टमाटर की इस नई किस्म में बीज नहीं आते हैं जो अपने आप में क्रांतिकारी हैं.

Credit: Pinterest

टमाटर की इस नई वैरायटी में अधिक गूदा है और इसकी शेल्फ-लाइफ भी ज्यादा है.

Credit: Pinterest

यानी कि बिना बीज वाला ये टमाटर लंबे दिनों तक ताजा रहेगा और जल्दी खराब भी नहीं होगा.

Credit: Pinterest

इस टमाटर की क्वालिटी बहुत बेहतर है. इससे किसानों को बाजार में भाव भी अच्छा मिलेगा.

Credit: Pinterest

टमाटर की ये नई किस्म जल्दी सड़ेगी नहीं तो किसानों को इससे नुकसान भी कम से कम होगा

Credit: Pinterest

टमटार की यह संशोधित किस्म DAE और BRNS की ओर से फंडेड रिसर्च प्रोग्राम के तहत विकसित की गई है.

Credit: Pinterest

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विकसित इस नई किस्म के पौधे जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे.

Credit: Pinterest