row of bean sprout

 कौन सा बीज असली कौन नकली, इस ऐप से करें पता

1 August 2023

By: aajtak.in

person holding small beans

खेती-किसानी में किसानों के सामने बीजों की क्वालिटी एक बड़ी समस्या उभर कर आई है. मार्केट में नकली बीज के माध्यम से किसानों को ठगा जा रहा है.  

variety of assorted-color beans

इससे फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट आ रही है. इसका असर देश के कृषि अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. 

ROBOTIC FARMING 3
green leaf plant close-up photography

बीज असली है या नकली, इसके बारे में पता करने के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐप (SATHI- सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) लॉन्च किया था.

person holding leafed plant

इस ऐप में नकली बीजों बारे में पता करने के लिए एक सेंट्रलाइज्‍ड ऑनलाइन व्यवस्था है

selective focus photo of plant spouts

इस प्रणाली में बीजश्रृंखला के एकीकृत 7 वर्टिकल शामिल हैं-अनुसंधान संगठन, बीज प्रमाणीकरण, बीज लाइसेंसिंग, बीज सूची, डीलर से किसान को बिक्री, किसान पंजीकरण और बीज डीबीटी.

green plants on soil

इन सभी वर्टिकल को ट्रेस करने के लिए सिस्टम के अंतर्गत क्यूआर कोड होगा, जिससे बीज को ट्रेस किया जा सकेगा.

brown dried leaves on brown soil

इससे आसानी से बीज असली है या नकली, इसकी पहचान की जा सकती है.