गाय के बराबर दूध देती है बकरी की ये नस्ल, कई गुना बढ़ जाएगा मुनाफा

09 Jan 2025

Credit: Pinterest

बकरी पालन एक ऐसा काम है जिसमें बहुत ज्यादा खर्चा नहीं होता. अगर नस्ल अच्छी मिल जाए तो बकरी पालन में मुनाफा भी तगड़ा मिलता है.

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको बकरी की एक ऐसी नस्ल बता रहे हैं जो गाय के बराबर फायदा देगी.

Credit: Pinterest

दरअसल, बकरी की इस नस्ल  का नाम है सानेन. जो मूलत: स्विट्जरलैंड की बकरी है.

Credit: Pinterest

बकरी की सभी नस्लों में सानेन बकरी सबसे ज्यादा दूध देने वाली मानी जाती है.

Credit: Pinterest

सानेन नस्ल की बकरी औसतन 4 से 5 लीटर तक दूध रोजाना देती है. इस बकरी को 80 से ज्यादा देशों में पाला जाता है.

Credit: Pinterest

सानेन नस्ल की बकरी के दूध और मांस की मार्केट में भी बहुत डिमांड है.

Credit: Pinterest

ये बकरी होकर एक देसी गाय बराबर दूध देती है. इसके दूध का दाम भी अच्छा मिलता है.

Credit: Pinterest