बारिश में खराब न हो जाए गुलाब का पौधा, फॉलो करें ये टिप्स

24 June 2025

बारिश का मौसम पौधों के लिए बड़ा खास होता है, हर तरफ हरियाली छाई होती है लेकिन कुछ पौधों के लिए ज्यादा बारिश नुकसानदायक हो सकती है.

इसमें गुलाब का पौधा सबसे पहले आता है. मॉनसून में गुलाब के पौधे को सही तरीके से देखभाल की जरूरत होती है.

गुलाब के पौधे को धूप और पानी दोनों की जरूरत होती है, लेकिन ये पौधा अधिक पानी और धूप भी बर्दाश्त नहीं कर पाता.

बारिश के मौसम में भी अधिक नमी से पौधे पर फफूंद लग सकती है, जिससे पत्तियों पर सफेद धब्बे दिखते हैं.

गमले में जलजमाव होने पर पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं, जिससे तने कमजोर हो सकते हैं.

इससे बचने के लिए तेज बारिश और हवा आने पर पौधे को गार्डन से निकालकर कहीं सुरक्षित जगह पर रखे जहाँ उसे थोड़ी धूप और हवा मिल सके लेकिन बारिश का पानी न लगे.

गमले को मिट्टी से ऊपर तक भरना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी जमा न हो और जड़ें खराब न हों.

फफूंद लगने पर उस हिस्से की कटाई करके उसे अलग कर दें.

घर के अंदर पौधा न रखें क्योंकि इससे उसे सही रौशनी नहीं मिलेगी.

बारिश के मौसम में पौधे की वृद्धि रुकने पर केले के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर छाना हुआ पानी देने से पौधा स्वस्थ रहता है.