rooftop gardening getty 1

पौधों से सजाना चाहते हैं घर की छत? हरा-भरा बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

AT SVG latest 1

12 Dec 2023

rooftop gardening getty 7

घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए गार्डनिंग करना बढ़िया ऑप्शन है. घर में पड़े-पौधे लगे हों तो दिखने में काफी आकर्षक लगता है.

rooftop gardening getty 6

बालकनी, गार्डन या घर की छत पर लोग गार्डनिंग करना पसंद करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपके लिए कुछ गार्डनिंग टिप्स लेकर आए हैं.

rooftop gardening getty 8

अगर आप घर की छत पौधों से सजाना पसंद करते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. वरना कुछ ही दिनों में पौधे मुरझाना शुरू कर देंगे.

rooftop gardening getty 2

अगर आप छत पर पौधे लगा रहे हों तो छट वॉटरप्रूफ होनी चाहिए. अगर नहीं है तो आप छत की वॉटरप्रूफिंग करवा भी सकते हैं.

rooftop gardening getty 5

छत पर हमेशा वही पौधे लगाएं जिनकी जड़ें छोटी हों. अगर लम्बी जड़ों वाला पौधा लगाएंगे तो यह इधर-उधर फैलेगा.

rooftop gardening getty 12

छत पर गार्डनिंग के लिए प्लास्टिक के कंटेनर का ही इस्तेमाल करें, याद रखें कि आपको नियमित तौर से पौधों में सही समय पर नियमित तौर से पानी डालना है.

rooftop gardening getty 11

पौधों के अच्छी तरह सेट करें. इसके लिए आप स्टैंड या हैंगिंग कंटेनर पर पौधे लगा सकते हैं. इससे यह सेट और अच्छे नजर आएंगे.

Credit: Getty Images