पौधों में डालें 'चावल का पानी', हमेशा रहेंगे हरे-भरे, जानें कैसे

12  July, 2023

By: Aajtak.in

चावल का पानी बालों के के साथ-साथ पौधों के विकास के लिए भी बेहद लाभकारी होता है. 

पौधे के लिए इसका इस्तेमाल जैविक खाद के रूप में किया जा सकता है.

इसमें लैक्टो बेसिली नामक जीवाणु पाया जाता है, जो पौधे की जड़ को मजबूत बनाता है. 

इसके अलावा चावल के पानी में 7 प्रोटीन, 30 फाइबर और 15 अमीनो एसिड होते हैं, जो पौधों के विकास के लिए फायदेमंद होते हैं.

साथ ही यह पौधे में लगने वाले कीड़ो को भी खत्म करता है.

जिस पानी से आपने चावल को धोया, उसे फेंकने की जगह प्रिजर्व करें.

चावल के पकने के बाद आप जो पानी या माढ़ चावल से निकलता है उसे भी पौधों में डाल सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए चावल का पानी आपको कुछ दिन तक इकट्ठा करना होगा.

इस पानी को प्‍लास्टिक की बाल्टी में कलेक्‍ट कर उसे ढक दें और ऐसी जगह पर रखें, जहां धूप नहीं आती हो.

इस पानी को आप 10 से 15 दिन तक ऐसे ही रखे रहने दें. पानी में से जब खमरी यानी महक उठने लगे तो आप इसे पेड़ों में डाल सकते हैं.