cropped cow buffalo 10

दूध निकालते समय गाय-भैंस क्यों मारती हैं लात? जानें वजह

AT SVG latest 1

04 June 2023

By: Aajtak.in

selective focus photography of brown cow

गाय और भैंस का पालन करने वाले पशुपालकों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

white and brown cow

दूध निकालते वक्त गाय-भैंस का लात मारना इन्हीं समस्याओं में से एक है.

brown cow on gray sand during daytime

गाय-भैंस ने अगर लंबे समय बाद गर्भधारण किया है तो वे चिड़चिड़ी हो जाती हैं, लात मारने लगती है.

गाय-भैंस को  किसी तरह का रोग होने पर या फिर उसके थनों में दर्द हो तो भी वह लात मारने लगती है.

अगर गाय-भैंस को सही तरह से चारा न दिया जा रहा हो और वह शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती हैं.

गाय- भैंस तबीयत खराब होने या किसी पीड़ा में होने पर भी लात मार सकती हैं.

कई बार देखने को मिलता है कि गाय-भैंस किसी विशेष व्यक्ति से चिढ़ती  हैं. उसके पास आने से ही वह हिंसक होकर लात मारने लगती हैं.