woman in yellow long sleeve shirt and blue skirt carrying brown basket with green leaves

खेत में काम करते वक्त किसान के साथ हो गई अनहोनी! मिलेंगे इतने रुपये

06 August 2023

By: aajtak.in

man in white dress shirt and blue denim jeans walking on pathway during daytime

खेती का काम करते हुए किसानों को हुए शारीरिक नुकसान की भरपाई के लिए राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना शुरू की है. 

photo of man standing on rice field

योजना के तहत किसानी का काम करते समय दुर्घटनावश अंग-भंग होने या मौत होने पर किसान के आश्रित को दो लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाता है.

a man is plowing a field with a tractor

योजना के तहत किसान की मृत्यु पर दो लाख रुपये की सहायता दी जाती है. 

ROBOTIC FARMING 3
woman harvesting rice

वहीं, अंग-भंग होने जैसे रीढ़ की हड्डी टूटने, सिर पर चोट लगने, कोई एक अंग कटकर अलग होने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता किसान को दी जाती है.

man in grey jacket and black pants holding a stick while walking on green grass field

इस योजना के तहत प्रदेशभर में 11,777 किसानों को यह मदद दी जा चुकी है.

girl in red jacket standing beside cow on water during daytime

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार और मोबाइल नंबर से आवेदन भेज सकते हैं.