Mango tree flowerITG 1741096361548

आम के मौर पर कीटों का खतरा, इन उपायों से करें बचाव

AT SVG latest 1

5 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

NatureITG 1741096362996

कई इलाकों में आम के मौर में कीटों का प्रकोप देखा जाता है.

Credit: Pinterest

Mango Diseases and Pests Description Uses PropagationITG 1741096669574

खासकर हॉपर कीट का प्रकोप ज्यादा है, जो पेड़ की पत्तियों का रस चूसकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है.

Credit: Pinterest

Mango flowerITG 1741096679948

इस समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग ने कुछ उपाय बताए हैं जिसे अपनाकर कीटों पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

download 50ITG 1741096318108

हॉपर कीट को नियंत्रित करने के लिए मौर आने के समय ही कुछ कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं. जैसे डायमेथोएट 30 ई.सी की 1.5 मिलीलीटर मात्रा को 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

Exploring Mango Varieties A Guide to Mangifera IndicaITG 1741096358641

डैलटामैथरिन 28 ई.सी 9 मिलीलीटर या फैनवैलारेट 20 ई.सी 5 मिलीलीटर या नींबीसाइडिन 1000 पी.पी.एम 20 मिलीलीटर को 10 लीटर पानी में मिलाकर पूरे पेड़ पर छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

Nam doc Mango tree blooming diy gardening garden homeITG 1741096324285

नीम तेल 3000 पी.पी.एम की 2 मिलीलीटर मात्रा को 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.4. कीट का प्रकोप रहने पर हर 15 दिन बाद छिड़काव करते रहें.

Credit: Pinterest

Blooming mango treeITG 1741096310351

इसके अलावा, रासायनिक कीटनाशक जैसे इमिडाक्लोप्रिड (0.3%), एंडोसल्फ़ान (0.5%), साइपरमेथ्रिन (0.4%) का भी उपयोग किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

Traditional South Indian New Year Recipe Ugadi PachadiITG 1741096327466

जैविक तरीकों में लहसुन के अर्क, नीम के तेल, कवक ब्यूवेरिया बासियाना या मेटारहिज़ियम अनिसोप्ले का छिड़काव भी प्रभावी होता है.

Credit: Pinterest