11 Mar 2024
गर्मियों के मौसम में आम की खूब डिमांड रहती है, ऐसे में यह फसल किसानों के लिए काफी फायदे का सौदा साबित होती है.
फिलहाल आम के पेड़ पर मंजर आ गए हैं, यह देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी है.
लेकिन इन सबके बीच मौसम के दुष्प्रभाव का डर भी बना रहता है. क्योंकि तेज हवाओं और आंधी-बारिश से इससे फलों में काफी नुकसान देखा जाता है.
ऐसे में आपको पहले ही कुछ विशेष प्रबंधन करने की जरूरत है, ताकि आम को दुष्प्रभाव से बचाया जा सके.
फूल पर झुलसा रोग दिखे तो कार्बेंडाजिम के साथ प्रोपिनेब का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के साथ टेबूकोनाजोल का 0.5 ग्राम मिलाकर उस पर छिड़काव करें.
फसल में कीट दिखने पर मोनोक्रोटोफोस या लेम्डा साइलोथ्रिन या क्वीनालफॉस का 1 से 1.5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करना चाहिए.
किसानों को लगातार अपने पेड़ों पर नजर बनाए रखनी है. कहीं भी झुलसा या कट दिखने पर तुरंत इसका प्रबंध करें.