बदलते मौसम में आम की फसल को नुकसान से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

11 Mar 2024

गर्मियों के मौसम में आम की खूब डिमांड रहती है, ऐसे में यह फसल किसानों के लिए काफी फायदे का सौदा साबित होती है.

Mango Farming

फिलहाल आम के पेड़ पर मंजर आ गए हैं, यह देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी है.

Mango Farming

लेकिन इन सबके बीच मौसम के दुष्प्रभाव का डर भी बना रहता है. क्योंकि तेज हवाओं और आंधी-बारिश से इससे फलों में काफी नुकसान देखा जाता है.

Mango Farming

ऐसे में आपको पहले ही कुछ विशेष प्रबंधन करने की जरूरत है, ताकि आम को दुष्प्रभाव से बचाया जा सके.

Mango Farming

फूल पर झुलसा रोग दिखे तो कार्बेंडाजिम के साथ प्रोपिनेब का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के साथ टेबूकोनाजोल का 0.5 ग्राम मिलाकर उस पर छिड़काव करें.

Mango Farming

फसल में कीट दिखने पर मोनोक्रोटोफोस या लेम्डा साइलोथ्रिन या क्वीनालफॉस का 1 से 1.5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करना चाहिए.

Mango Farming

किसानों को लगातार अपने पेड़ों पर नजर बनाए रखनी है. कहीं भी झुलसा या कट दिखने पर तुरंत इसका प्रबंध करें.

Mango Farming