04 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पशुपालन में पशुओं को स्वस्थ रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है.
Credit: Pinterest
पशुओं में होने वाली लंपी बीमारी बेहद खतरनाक है. इसलिए हम आपको इससे बचाने के अचूक उपाय बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
सबसे पहले तो बीमार गाय को स्वस्थ पशुओं से अलग बांधें.
Credit: Pinterest
बाड़े में मच्छर-मक्खियों को रोकने के लिए साइपिमैथिन, डेल्टामैविन या अवमिताज दवा का छिड़काव करें.
Credit: Pinterest
साथ ही, जिस बाड़ें में पीड़ित गाय को बांधा है, वहां रोज चूना पाउडर का छिड़काव करें.
Credit: Pinterest
संक्रमित पशु की देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी अपने सैनेटाइजेशन का ख्याल रखना चाहिए, ताकि दूसरे पशु संक्रमित ना हो.
Credit: Pinterest
गाय के बाड़े को साफ रखना चाहिए. गोबर-मूत्र आदि गंदगी को जमा ना होने दें.
Credit: Pinterest
बीमार गाय के दूध को हमेशा उबालकर ही इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest
लंपी से संक्रमित पशु को संतुलित आहार, हरा चारा और दलिया खिलाएं.
Credit: Pinterest
लंपी से अगर गाय की मृत्यु हो जाती हो तो उसके शरीर को गहरे गड्ढे में चूना और नमक डालकर दबा देना चाहिए.
Credit: Pinterest