पशुओं के लिए बनवाना है शेड, तो 'मनरेगा' से लें मदद, जानें कैसे

08 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मनरेगा से किसी भी तरह की मदद के लिए सबसे पहले पशुपालक के पास मनरेगा जॉब कार्ड और पशु होने चाहिए. इसमें PM आवास योजना, बीपीएल परिवार या अंत्योदय योजना वालों को प्राथमिकता मिलती है.

Credit: Pinterest

सबसे पहले अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर अपनी जरूरत बताएं.

Credit: Pinterest

पंचायत कार्यालय से पशु शेड के लिए के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म लें. इसमें अपना जॉब कार्ड नंबर, आधार नंबर, पशुओं की संख्या और पशुओं के साथ बाकी मांगी गई सूचनाएं भरें.

Credit: Pinterest

इस फॉर्म के साथ जॉब कार्ड नंबर, आधार नंबर, पशुओं का प्रमाण, भूमि स्वामित्य प्रमाण पत्र या फिर रेंट प्रूफ की कॉपी लगाएं.

Credit: Pinterest

आपके आवेदन जमा करने कुछ दिनों में पंचायत या JE(तकनीकी सहायक) आपके खेत या घर का निरीक्षण करने आएंगे, जहां आपको शेड लगाना है.

Credit: Pinterest

सर्वे के सफलतापूर्वक समापन और पंचायत की मंजूरी के बाद आपका आवेदन मनरेगा के कार्ययोजना में शामिल कर दी जाएगी.

Credit: Pinterest

पंचायत से पशु शेड की अनुमति मिलते ही आप अपनी जगह पर इसका निर्माण शुरू करा सकते हैं. इस निर्माण कार्य में आप खुद भी हाथ बंटा सकते हैं.

Credit: Pinterest

मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी सीधे बैंक खाते में जमा होती है. इसके निर्माण सामग्री का खर्च पंचायत स्तर पर तय बजट के अनुसार मिलता है.

Credit: Pinterest

पशु शेड बनकर तैयार हो जाने पर एक बार फाइनल निरीक्षण किया जाता है, जिसके बाद पशुपालक शेड का उपयोग शुरू कर सकते हैं.

Credit: Pinterest