people running on dirt road during daytime

31 जुलाई तक करा लें फसल बीमा, ये है तरीका

20  July, 2023

By: Aajtak.in

green leaf vegetable

खरीफ फसलों का बीमा के लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे. 

woman planting during daytime

किसान 31 जुलाई तक अपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल( www.pmfby.gov.in)  के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर दें.

ROBOTIC FARMING 3
five people digging ground

इस योजना के तहत किसान की फसल को अगर व्यक्तिगत नुकसान भी हुआ है तो उसे इसका लाभ मिलेगा. 

man riding farm equipment during daytime

पहले सिर्फ सामूहिक स्तर पर खराब फसल पर लाभ मिलता था. 

white cow on brown field during daytime

इसके लिए आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

woman harvesting rice

PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

brown plant field

होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें

macro photography of brown wheat field

अब अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और यदि आपका खाता नहीं है तो अतिथि किसान के रूप में लॉगिन करें

photo of man standing on rice field

सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, पता, आयु, राज्य आदि दर्ज करें.

people sitting on grass field during daytime

अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.