10 Sep 2024
Credit: Pinterest
अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस करते हैं तो आपके लिए फायदे की खबर है.
Credit: Pinterest
मुर्गी पालन करने वाले किसान अंडा और चिकन बेचकर काफी मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा मुर्मी एवं पक्षियों के बेकार पंखों से भी मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: Pinterest
राजस्थान के जयपुर के राधेश अग्रहरी नाम के सख्स ने ये बिजनेस शुरू किया है.
Credit: Pinterest
राजेश मुर्गी पालन कर चिकन-अंडा के बिजनेस के अलावा उनके पंख से कागज और कपड़ा बना रहे हैं.
Credit: Pinterest
इसके लिए सबसे पहले मुर्गियों को सेनेटाइज किया जाता है, इसके बाद उनके पंख से घागा बनता है.
Credit: Pinterest
फिर इसी धागे या चिकन फाइबर से कपड़ा और कागज बनाया जाता है.
Credit: Pinterest
एक किलो मुर्गी पंख से लगभग 12 फीसदी कपड़ा बनाया जाता है.
Credit: Pinterest
वहीं, पेपर की बात करें तो 1 किलो पंख से 88 फीसदी पेपर मटेरियल तैयार होता है.
Credit: Pinterest
सबसे खास बात यह है कि मुर्गी के पंख से 1 किलो पेपर बनाने में 10 लीटर पानी लगता है.
Credit: Pinterest
पंखों से बने पेपर और कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए आप ट्रेनिंग लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Credit: Pinterest