प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है.
ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है.
इस बार कई लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी.
दरअसल, ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त भी नहीं आई है या फिर उनका अब तक ई-केवाईसी भी नहीं हुई है.
इसके साथ ही अगर किसी के आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी उसकी 14वीं किस्त रुक सकती है.
इसलिए अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो उसे तुरंत करा लें.
कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में गड़बड़ी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे समय पर नहीं आ पा रहे हैं.
इसलिए जिन लोगों को भी इसका इंतजार है वो अपने अकाउंट को हर तरह से दुरुस्त कर लें.