11 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
देशभर के करोड़ों किसानों को उम्मीद थी कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जून के आखिरी हफ्ते तक आ जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Credit: Pinterest
जुलाई के दस दिन भी बीत गए. किसानों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि 20वीं किस्त कब उनके खाते में आएगी.
Credit: Pinterest
पिछली किस्त यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को दी गई थी. आमतौर पर दो किस्तों के बीच करीब चार महीने का अंतर होता है, ऐसे में 20वीं किस्त जुलाई में ही मिलनी चाहिए.
Credit: Pinterest
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई के बीच विदेश दौरे पर रहे. ऐसे में माना जा रहा है कि 9 जुलाई के बाद कभी भी किस्त का ऐलान हो सकता है.
Credit: Pinterest
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी मंच से पीएम किसान की 20वीं किस्त का ऐलान हो सकता है.
Credit: Pinterest
करोड़ों किसानों के खातों में ₹2000 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी जाएगी.
Credit: Pinterest
यदि आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अभी से जरूरी दस्तावेज और जानकारियां अपडेट कर लें. खासकर eKYC, बैंक डिटेल्स और आधार लिंकिंग को चेक करना बेहद जरूरी है.
Credit: Pinterest
सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि बिना eKYC के किसी को भी किस्त नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, अगर बैंक खाता बंद हो गया है, IFSC कोड गलत है या आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं है, तो आपकी किस्त अटक सकती है.
Credit: Pinterest
आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर लिस्ट में अपना नाम ढूंढें. सब सही रहा, तो जल्द ही खाते में आ सकते हैं 20वीं किस्त के 2000 रुपये.
Credit: Pinterest