01 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
PM-किसान योजना का इंतजार कर रहे लाखों किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 20,500 करोड़ की PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त शनिवार, 2 अगस्त को जारी की जाएगी.
Photo-Pexels
यह पैसा सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए मिलेगा. किसानों के खातों में पैसों के आने की सूचना एसएमएस अलर्ट के माध्यम से पता की जा सकती है.
Photo-Pexels
हालांकि इससे पहले आप Beneficiary List में अपना नाम चेक करके ये जान सकते हैं कि आपके खाते में इस बार पीएम किसान की किस्त आएगी या नहीं.
Photo-Pexels
पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in खोलें.
Photo-PM Kisan Website Screengrab
Home Page पर "Farmers Corner" सेक्शन में जाएं.
Photo-PM Kisan Website Screengrab
Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करें.
Photo-PM Kisan Website Screengrab
अब यह जानकारी भरें-राज्य (State), जिला (District), उप-जिला (Sub-District), ब्लॉक (Block), गांव (Village). Get Report पर क्लिक करें.
Photo-PM Kisan Website Screengrab
अब यह जानकारी भरें-राज्य (State), जिला (District), उप-जिला (Sub-District), ब्लॉक (Block), गांव (Village). Get Report पर क्लिक करें.
Photo-PM Kisan Website Screengrab