02 May 2024
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं.
फिलहाल, किसानों को 16 किस्तें दी जा चुकी हैं. 17वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले, तो आपको कुछ काम करवाने होंगे.
जिन भी किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है वह पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.
जिन किसानों ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है, उनकी किस्त भी अटक सकती है. आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या गांव के प्रधान से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं.
17वीं किस्त की कोई तारीख अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, जून के आखिरी या जुलाई के पहले सप्ताह में ये किस्त जारी हो सकती है.