केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हाल ही में AI Chatbot लॉन्च किया था.
AI Chatbot को पीएम-किसान शिकायत प्रबंधन प्रणाली में शुरू करने का उद्देश्य किसानों को एक सुलभ और सरल प्लेटफार्म देना है.
AI Chatbot अपने विकास के पहले चरण में किसानों को उनके आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और अन्य योजना-संबंधी अपडेट प्राप्त करने में सहायता करेगा.
पीएम-किसान लाभार्थियों की भाषाई और क्षेत्रीय विविधता को पूरा करते हुए AI Chatbot को पीएम-किसान मोबाइल एप में भाषिनी के साथ एकीकृत किया गया है.
फिलहाल चैटबॉट छह भाषाओं में उपलब्ध है. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल शामिल हैं.
जल्द ही ये चैटबोट देश की 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा.