क्या आपके खाते में नहीं आएंगे PM किसान निधि के 2000 रुपये? ऐसे करें चेक

4 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. हर किस्त में 2000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

20वीं किसान सम्मान निधि की राशि जुलाई के महीने में कभी भी आ सकती है. हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

हर बार कई किसानों के नाम बेनिफिशियरी लिस्ट से काट दिए जाते हैं. ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप खुद यह जांच लें कि आपकी आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं.

ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट

'Beneficiary Status' सेक्शन पर क्लिक करें.

अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.

सबमिट करें और अपनी पात्रता व भुगतान स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

नाम लिस्ट में नहीं है, तो नजदीकी कृषि कार्यालय या CSC केंद्र पर संपर्क करें.

बता दें कि PM किसान निधि योजना में राशि न मिलने के कई कारण हो सकते हैं.

बैंक विवरण गलत होना या अपडेट न होना, आधार कार्ड और बैंक खाते के बीच लिंक न होना के कारण भी बेनिफिशियरी लिस्ट से आपका नाम कट सकता है.

आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी भरना, सरकार की तरफ से फिलहाल नामांकन या जारी भुगतान में देरी, अन्य तकनीकी या प्रशासनिक समस्याएं के चलते बेनिफिशियरी लिस्ट से आपका नाम कट सकते है.