किसानों की आय बढ़ाने और उनकी सहायता के लिए सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है.
इन योजनाओं की मदद से सिंचाई से लेकर आर्थिक सहायता की जाती है.
आइए जानते हैं किसानों के लिए चलाई जा रही पांच बड़ी योजनाएं कौन सी हैं.
अगर आपने इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आइए जानते हैं किस के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी पहुंचाना है.
केंद्र सरकार की ओर से फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है ताकि किसानों को फसलों के नुकसान पर आर्थिक मदद की जा सके.
फसलों को आपदा से नुकसान, कीट लगने या सूखा पड़ने पर बीमा योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है.
परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के तहत केंद्र सरकार की इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
जैविक उत्पादन में जैविक प्रक्रिया, प्रमाणीकरण, लेबलिंग, पैकेजिंग और परिवहन के लिए हर तीन साल में सहायता दी जाती है.
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत सरकार कृषि के लिए सरकारी सब्सिडी के रूप में 4 फीसदी प्रति वर्ष की रियायती दर पर एग्रीकल्चर लोन के साथ किसानों को सहायता प्रदान करती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिया जाता .