घर में लगा लें ये पौधा, दूर रहेंगे सांप, जानें लगाने का तरीका

29 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

पौधों के आसपास सांपों का खतरा हमेशा बना रहता है. गर्मी हो या ठंड सांप दिख ही जाते हैं. बरसात में ये परेशानी और बढ़ जाती है.

Credit: Pintereste

बारिश के मौसम में तो खेत, सड़क किनारे या रास्ते, यहां तक की घर में भी सांप नजर आ जाते हैं, जिससे खतरा भी बना रहता है.

Credit: Pintereste

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसे लगाने भर से आपको सांप से छुटकारा मिल जाएगा.

Credit: Pintereste

यह पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. एक्स्पर्ट्स कहते हैं कि इसकी महक के कारण सांप आसपास नहीं भटकता है.

Credit: Pintereste

इस पौधे का नाम धनंतर है. इसे लगाना भी बहुत आसान है. इसकी कटिंग लेकर इसे 3 इंच की गहराई पर लगा दें. इसे आप गमले या जमीन में लगा सकते हैं.

Credit: Pintereste

फिर इसमें गाय का गोबर डाल दें. इसके बाद यह तेजी से बढ़ेगा. दो-तीन महीने के अंतराल पर इसमें ऑर्गेनिक खाद डलते रहें

Credit: Pintereste

इसकी पत्तियों की तीखी गंध से सांप और विषैले जीव दूर भागते हैं. इसे घर के आंगन या छत पर गमले में लगा लें. घर में एक ही पौधा काफी है.

Credit: Pintereste