4 July 2024
अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो एयर पॉल्यूशन से जरूर परेशान होंगे.
प्रदूषण की वजह से सांस और फेफड़े से संबंधित कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
आज आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनमें भरपूर ऑक्सीजन होता है.
यह पौधा रात में ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है. इसे कार्बन डाई ऑक्साइड सोखने वाला प्लांट भी कहते हैं..
Credit: Pinterest e
रबर के पौधे से भी ऑक्सीजन मिलती है, इसके साथ ही ये प्रदूषण के कण को कम करता है.
Credit: Pinterest e
बांस के पौधे हवा को शुद्ध करते हैं. इसके अलावा बैंबू हवा से हानिकारक कण को मिटाता है.
Credit: Pinterest e
इसे एयर प्लांट भी कहा जाता है. यह पौधा एयर पॉल्यूशन को कम करता है.
Credit: Pinterest e
यह पौधा एक नेचुरल प्यूरीफायर है. ऐरेका पाम लगाने से डिप्रेशन और तनाव कम होता है.
Credit: Pinterest e
इस प्लांट की खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है.
Credit: Pinterest e