जहरीली हवा से बचने के लिए घर में लगाएं ये प्लांट्स, मिलेगी भरपूर ऑक्सीजन

4 July 2024

अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो एयर पॉल्यूशन से जरूर परेशान होंगे.

प्रदूषण की वजह से सांस और फेफड़े से संबंधित कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

आज आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनमें भरपूर ऑक्सीजन होता है.

यह पौधा रात में ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है. इसे कार्बन डाई ऑक्साइड सोखने वाला प्लांट भी कहते हैं..

Snake Plants

Credit: Pinterest e

रबर के पौधे से भी ऑक्सीजन मिलती है, इसके साथ ही ये प्रदूषण के कण को कम करता है.

Rubber Plant

Credit: Pinterest e

बांस के पौधे हवा को शुद्ध करते हैं. इसके अलावा बैंबू हवा से हानिकारक कण को मिटाता है.

Bamboo Plant

Credit: Pinterest e

इसे एयर प्लांट भी कहा जाता है. यह पौधा एयर पॉल्यूशन को कम करता है.

Spider Plants

Credit: Pinterest e

यह पौधा एक नेचुरल प्यूरीफायर है.  ऐरेका पाम लगाने से डिप्रेशन और तनाव कम होता है.

Areca Palm

Credit: Pinterest e

इस प्लांट की खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. 

Money Plant

Credit: Pinterest e