16 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
मॉनसून में कीड़ों-मकौड़ों और सांपों की परेशानी बढ़ जाती है. इस सीजन में सांप घरों के अंदर तक पहुंच जाते हैं.
Photo Credit: AI
लेकिन सांपों को कुछ चीजों से बेहद परेशानी होती है, जिससे वो इन चीजों से दूर रहते हैं. इसमें कुछ पौधे भी हैं.
Photo Credit: AI
जिन्हें आप अपने घर की चौखट, छत या बालकनी में लगा सकते हैं, जिससे सांप घर में नहीं घुसेंगे.
Photo Credit: AI
दरअसल, कुछ पौधों की सुगंध ऐसी होती है, जो सांपों को पसंद नहीं होती. ऐसे में सांप उन पौधों से दूर भागते हैं.
Credit: Credit name
ऐसे पौधों को अगर आप घर के आसपास या घर के दरवाजे पर या बालकनी और छत पर लगा लें तो सांप आपके घर में नहीं घुसेंगे.
Credit: Credit name
इनमें स्नेक प्लांट, गेंदे का फूल, लेमनग्रास, कैक्टस जैसे पौधे शामिल हैं.
Credit: Credit name