बिना मिट्टी के भी हरे भरे रहते हैं ये पौधे, पानी में होती है ग्रोथ

03 July, 2023

By: Aajtak.in

आजकल लोगों को बागवानी का बहुत ज्यादा शौक होता है. लेकिन, सभी के पास पर्याप्त जगह नहीं होती.

 कुछ पौधे लगा भी लें तो उसकी देखभाल नहीं कर पाते, जिसकी वजह से पौधे खराब हो जाते हैं. 

हम आपको बताने वाले हैं पानी में उगने वाले कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें मिट्टी के बिना भी आसानी से अपने घर में उगाया जा सकता है और उनकी देखभाल भी बहुत कम करनी पड़ती है.

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आपको हर घर में दिख जाएगा. 

मनी प्लांट की कटिंग को बोतल में साफ पानी भरकर लगा सकते हैं.

कोलियस के पौधे को अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस के पौधे के अलग अलग रंग के पत्ते हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. 

इस उगाने के लिए आप एक  जार या फिर कांच की बोतल में साफ पानी भरिए और फिर कोलियस की कटिंग को तैयार करके पानी में डाल दीजिए.

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि गेंदे का पौधा जो हमारे घरों में हर तरफ दिखाई देता है. उसको पानी में भी उगाया जा सकता है. 

आप इसे लगाना चाहते हैं तो इसकी 5-6 इंच की कटिंग तैयार कर लीजिए और फिर नीचे की पत्तियों को साफ करके उसे पानी में लगा दीजिए.

तुलसी के पौधे को भी आसानी से बिना मिट्टी के पानी में उगा सकते हैं.

सिर्फ कांच की बोतल या जार में साफ पानी भरिए, कटिंग तैयार कीजिए, और पानी में इस पौधे का लगा दीजिए.