18 Aug 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बरसात का मौसम वैसे तो काफी सुहाना माना जाता है, लेकिन यह मौसम सांपों को भी बुलावा देता है, बरसात के समय में कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिनको लगाना आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
Photo-Pexels
इन पौधों को घर पर लगाना सांपों को इनविटेशन देने के समान माना जा सकता है. आइए जानते हैं, कौन-से हैं ये पौधे.
Photo-Pexels
सांप बांस के पौधे को छिपने के लिए अच्छा स्थान मानते हैं. यही वजह है कि बांस के पौधे के आसपास सांप का खतरा हो सकता है.
Photo-Pexels
पीपल की चौड़ी पत्तियां सांप के लिए काफी उचित स्थान होता है, बरसात से बचने के लिए सांप पीपल के पेड़ का सहारा ले सकते हैं.
Photo-Pexels
बरसात में नीम का पेड़ खतरनाक हो सकता है क्योंकि सांप जैसा खतरनाक जीव नीम के पौधे के पास गर्मी का अनुभव करते हैं, यही कारण है कि नीम के पास हमें सांप देखने को मिल सकते हैं.
Photo-Pexels
अर्जुन के पौधे के घने होने के कारण यह सांपों का घर बन सकता है, सांप इसे छिपने के लिए उचित स्थान मानते हैं.
Photo-Pexels
केले का पौधा नमी और छाया देने वाला होता है, यही वजह है कि सांप इन पौधों को पसंद करते हैं. इस पौधे के करीब कुछ ऐसे कीड़े-मकौड़े भी आते हैं, जिन्हें सांप पसंद करते हैं.
Photo-Pexels