हम अपने घर के किचन गार्डन में सेहत को लाभ पहुंचाने वाले कई तरह के पौधे लगाते हैं.
एलोवेरा और पुदीना जैसे पौधे भी इसी वजह से हम अपने गार्डन में लगाते हैं.
बोरेज हर्बल प्लांट भी ऐसा ही एक पौधा है. इसकी पत्तियां, फूल खाने से कफ, बुखार आदि की समस्या आसानी से दूर हो सकती है.
बोरेज हर्ब प्लांट बीज माध्यम से लगाया जा सकता है. इसके लिए आप बीज भंडार की दुकान का रुख कर सकते हैं.
बोरेज हर्ब प्लांट के बीज को गमले में लगाने से पहले कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना जरूरी है.
सबसे पहले जिस मिट्टी को आप गमले में डालने वाले हैं उसे फोड़कर एक-दो दिन के लिए धूप में रख दें.
इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाते हैं और जंगली घास भी मर जाती हैं. अगले दिन मिट्टी में 1-2 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
इसके बाद खाद युक्त मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें. मिट्टी बराबर करने के बाद बीज को 1-2 इंच गहरा बदकार मिट्टी को बराबर कर लें.
मिट्टी बराबर करने के बाद 1-2 माप पानी ज़रूर डालें और गमले को छांव में रख दें.
लगभग 4-5 महीने के बाद पौधे में फल और फूल खिलने लगते हैं.