बेस्ट शॉल्स की लिस्ट में भारत की पश्मीना शॉल का नाम हमेशा अव्वल रहता है.
यह शॉल अपनी गर्माहट, नर्मी, और खूबसूरती के लिए लोकप्रिय है.
शायद बेहद कम लोगों को पता हो कि पश्मीना शॉल किस बकरी की ऊन से बनाई जाती है.
पश्मीना शॉल को बनाने के लिए एक विशेष प्रकार की ऊन की जरूरत होती है.
यह ऊन लद्दाख में पाए जाने वाली चंगथंगी बकरियों से हासिल की जाती है.
ठंड के महीने में चंगथंगी बकरियां अपने शरीर से ऊन की एक ऊपरी परत को अलग कर देती हैं.
एक चंगथंगी बकरी से करीब 80 से 170 ग्राम तक ऊन निकलती है.
एक पश्मीना शॉल बनाने के लिए तीन बकरियों की ऊन की जरूरत पड़ती है.
ऐसे में पहाड़ी राज्यों के किसान चंगथंगी बकरी पालन से बढ़िया कमाई कर सकते हैं.