मार्खोर जंगली बकरी है, जो हिमालयन इलाकों में पाई जाती है.
पाकिस्तान ने इस बकरी को अपना राष्ट्रीय पशु भी घोषित कर रखा है.
मार्खोर को सांपों का दुश्मन भी कहते हैं. इसके नाम का अर्थ भी सांपों को मारकर चबाने वाला जानवर है.
मार्खोर जहां भी सांप को देख लेता है, उन्हें अपने शक्तिशाली खुरों से मार देता है.
इसलिए जहां मार्खोर नस्ल की बकरियां होती हैं वहां सांप नहीं रहते.
ये कई बार सांप को मारने के लिए अपनी घुमावदार मजबूत सींगों का भी इस्तेमाल करता है.
ये 06 फीट तक ऊंचा खड़ा होता है, जिसका वजन 240 पाउंड तक होता है. इसकी बॉडी काफी जबर होती है.
उत्तरी भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से लेकर तुर्किस्तान तक मार्खोर 2,000 से 11,800 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में रहते हैं.