धान की फ़सल में कई तरह के रोग लगते हैं, कई बार समय पर देख भाल न करने पर किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है.
ऐसी ही एक बीमारी बकानी रोग भी है.
इसमें पौधा पीला और पतला होता है और बाद की अवस्था में ये पौधे असाधारण रूप से लंबे हो जाते हैं.
अगर लंबे समय तक यह समस्या बनी रहती है तो उसमें बालियां नहीं बनती हैं.
रोग के दूसरे लक्षण तना गलन और पद गलन हैं. इसमें पौधों की जड़े काली हो जाती हैं और सड़ जाती हैं.