कम खर्च में करें पान की खेती, सरकार दे रही 50% सब्सिडी! जानें आवेदन का तरीका

7 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

खेती से आय में वृद्धि करना चाहते तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.

Credit: Pinterest

पान की डिमांड हमेशा बनी रहती है. इसकी खेती करने पर सरकार आर्थिक मदद कर रही है, चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में.

Credit: Pinterest

फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह को पान की खेती के लिए उचित समय माना जाता है. पान की खेती के लिए ऊंची जमीन का चुनाव करें. गहरी जुताई करके कुछ समय के लिए मिट्टी को खुला छोड़े.

Credit: Pinterest

फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह तक के समय को पान की खेती के लिए उचित समय माना जाता है. 

Credit: Pinterest

खाद की बात करें तो एक एकड़ में 50 किलो गोबर की पुरानी खाद मिलाने के बाद जुताई करके मचान बनाकर इसकी खेती कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

पान की खेती पर किसानों को 50% की सब्सिडी दी जा रही है. अगर लागत 70,500 आ रही है तो 35,250 उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को मिल जाएगा.

Credit: Pinterest

अनुदान के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए किसान का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि चीज चाहिए होगी. जिसे उद्यान कार्यालय में जमा करना होगा.

Credit: Pinterest

आप बागवानी विभाग https://horticulture.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं. 

Credit: Pinterest

फिलहाल बिहार के बागवानी विभाग ने 25 फरवरी से 25 मार्च तक आवेदन मांगे हैं. बिहार में पान विकास योजना के तहत किसानों को पान की खेती के लिए 50% अनुदान मिल रहा है.

Credit: Pinterest