02 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अक्सर हमारा गार्डन कीटों की वजह से खराब हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कीटों की समय से रोकथाम कर ली जाए.
Credit: Pinterest
कीटों को गार्डन से दूर रखने के लिए केमिकल पेस्टिसाइड्स की जगह प्राकृतिक तरीके अपनाएं.
Credit: Pinterest
गेंदा, लैवेंडर और सूरजमुखी जैसे फूल लगाएं ताकि लेडीबग्स और लेवविंगस जैसे कीट खाने वाले फायदेमंद कीड़े बगीचे में आएंगे
Credit: Pinterest
जैविक खाद और कंपोस्ट का इस्तेमाल करें. अच्छी खाद और मिट्टी पौधे को भी हेल्थी रखेंगे और कीट भी नहीं आएंगे.
Credit: Pinterest
नीम तेल, सिरका, नींबू और साबुन से बना स्प्रे इस्तेमाल करें, रासायनिक स्प्रे नहीं.
Credit: Pinterest
कुछ पौधों को साथ लगाने से कीड़े अपने आप ही दूर रहतो हैं. जैसे- टमाटर के पास गेंदा से एफिड्स नहीं आते, वहीं तुलसी लगाने से मच्छरऔर मक्खियां दूर रहती हैं.
Credit: Pinterest
आप पतले जाल, नेट या कवर लगाकर भी अपने पौधों को बड़े कीड़ों से बचा सकते हैं. साथ ही, मल्चिंग से भी कीट रुकते हैं.
Credit: Pinterest
सूखे और नीचे गिरे हुए पौधे या पत्तों को हटाते रहें ताकि कीड़ों को छुपने की जगह न मिले और आपका बगीचा कीट मुक्त रहे.
Credit: Pinterest