तुलसी के पौधे में आ रहे छोटे पत्ते? ये चीजें बढ़ाएंगी ग्रोथ

5 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है. इसे बहुत ही कम केयर में आसानी से हरा-भरा और घना रखा जा सकता है.

Credit: Pinterest

लेकिन कई बार ध्यान न देने से पौधे में छोटे-छोटे पत्ते ही निकलने लगते हैं. 

Credit: Pinterest

तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में धार्मिक महत्व है, ऐसे में इसमें कोई भी खाद नहीं डाल सकते.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे है  एक ऐसे खाद के बारे में जिसमें खर्चा जीरो है. 

Credit: Pinterest

रोज की पूजा में इस्तेमाल किए गए धूप और अगरबत्ती की राख एक खाद की तरह काम करता है. मात्र एक चम्मच राख आपके तुलसी के पौधे की ग्रोथ में मदद कर सकती है.

Credit: Pinterest

इस राख के साथ केले का छिलका भी उपयोग कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए सबसे पहले 2 से 3 केले के छिलके लें और उन्हें धूप में सूखा लें. फिर उन्हें पीसकर पाउडर बना लें. 

Credit: Pinterest

अब केले के छिलकों का पाउडर और राख को मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को एक चम्मच तुलसी के पौधे की जड़ में डालें.

Credit: Pinterest

तुलसी के पौधे में कॉफी और राख को बराबर मात्रा को मिलाकर भी जड़ में डाल सकते हैं.

Credit: Pinterest