मुरझाए फूलों को हम अक्सर फेंक देते हैं या नदी में प्रवाह कर देते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मुरझाए हुए फूलों का बढ़िया इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप मुरझाए फूलों से कीटनाशक स्प्रे से लेकर खुशबूदार स्प्रे तक कई तरह की चीजें बना सकते हैं. आइए जानते हैं.
आप मुरझाए गेंदे के फूलों से कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं. सबसे पहले गेंदे की पंखुड़ियों को अलग करके किसी बर्तन में रख लें.
अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 लहसुन की कलियां डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
इसके बाद मिश्रण को पीस लें.अब इसमें पानी डालकर महीन कर लीजिए. अब मिश्रण को छानकर स्प्रे बोलत में भर लीजिए. आप स्प्रे का इस्तेमाल कीडों को भगाने के लिए कर सकते हैं.
बेकार चमेली के फूलों को आप खुशबूदार स्प्रे बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. फूलों को मिक्सर में डालकर पीस लें. मिक्सर में 1 चम्मच गुलाब जल, और 2 कप पानी को डालिए . मिश्रण को बेहद पतला रखना है.
इसके बाद मिश्रण को अच्छे से छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. साथ ही, इसमें 1/2 चम्मच लैवेंडर ऑयल को डालें.
गेंदे के फूल की तरह ही आप अपराजिता के फूलों से भी कीड़े भगाने का स्प्र बना सकते हैं.