Screenshot 2024 03 29 114642 1

MSP पर गेहूं बेचने की कर रहे तैयारी? पहले जान लीजिए ये नियम

AT SVG latest 1

29 March 2024

Credit: Aajtak.in

Screenshot 2024 03 29 114634

खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है.  किसानों ने गेहूं की कटाई भी शुरू कर दी है तो कई राज्‍यों में किसान गेहूं कटाई की तैयारी भी कर रहे हैं, जिसे देखते हुए कई राज्‍य सरकारों ने MSP पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Screenshot 2024 03 29 114600

किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक,  कई राज्‍यों में 1 अप्रैल से MSP पर गेहूं की खरीद शुरू होनी है. इसी तरह कई जगहों पर निजी कंंपनियों ने भी किसानों से गेहूं खरीदने का कार्यक्रम शुरू किया हुआ है.

Wheat MSP

g1ff8856a3 1711696434

ऐसे में अगर आप भी गेहूं बेचना चाहते हैं तो जान लीजिए MSP पर गेहूं खरीद के क्‍या हैं नियम.

Wheat MSP

Screenshot 2024 03 29 114627

MSP पर गेहूं बेचने के लिए गेहूं में 12 से 14 फीसदी तक नमी की मात्रा होने पर MSP पर उसकी खरीदी होती है. उससे अधिक मात्रा होने पर गेहूं की खरीदी नहीं की जाती है.

गेहूं में नमी पर क्या है नियम

g01d066e81 1711696593

सेंटर में गेहूं में नमी की मात्रा मांपने के लिए एक मीटर होता है, जिसके आधार पर नमी की मात्रा मांपी जाती है.

WHEAT 1

एक क्विंटल यानी कुल फसल में 6 फीसदी सिकुड़े या टूटे गेहूं के दाने होने पर उसकी MSP पर खरीदी की जाएगी. गेहूं में सिकुड़े और टूटे दानों की पहचान के लिए कोई मशीन नहीं होती है. सेंटर इंजार्च के अनुभव और अधिकार क्षेत्र में ये तय करने की जिम्‍मेदारी होती है.

सिकुड़े दानों को लेकर क्‍या  है नियम

Screenshot 2024 03 29 114607

गेहूं में दूसरे अनाज की मात्रा 0.75 से अधिक नहीं होनी चाहिए. इससे अधिक होने पर किसानों को फसल साफ कराने की जरूरत होती है.फसल साफ होने के बाद ही अनाज की MSP पर बिक्री होती है. 

गेहूं के साथ दूसरे अनाज की मात्रा 

Screenshot 2024 03 29 114719

बारिश की वजह से गेहूं के दानों का रंग उड़ जाता है. उस वजह से भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है.इसको लेकर नियम में बदलाव होता रहता है. अगर बारिश से किसानों की फसल को नुकसान होता है और गेहूं की चमक कम हो जाती है तो उसको लेकर राज्‍य सरकारें अनुमति लेती है. 

चमक का क्‍या है नियम

Screenshot 2024 03 29 114658

वहीं नियम ये कहता है कि गेहूं की चमक में 10 फीसदी तक कमी होने पर पूरा MSP दिया जाएगा, उसके बाद चमक कम होने पर MSP में कटौती होती है.