पुष्कर में चल रहे अंतराष्ट्रीय पशु मेले में एक भैंसे की बोली 11 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.
भैंसे के मालिक जगतार का कहना है कि इसके सीमन से 150 बच्चे पैदा किए जा चुके हैं.
हरियाणा के झज्जर मेले में भी इस भैंसे की बोली 2.5 करोड़ रुपये लगी थी.
मेले में ये भैंसा आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. दूर-दूर से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं.
स्पेन से पुष्कर मेले में आई विदेशी पर्यटक देवोरा इस भैंसे को देखकर हैरान हैं. उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा भैंसा नहीं देखा.
मुर्रा नस्ल के इस भैंसे की लंबाई 13 फुट बताई जा रही है और ऊंचाई साढ़े पांच फुट है.
इस भैंसे को आहार में दूध के साथ अंडा और गेहूं, बाजरा, मक्का, चना और ड्राई फ्रूट्स खाने में दिए जाते हैं.