27 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पोर्टुलाका- इसे सूखे की रानी भी कहते हैं. इसकी खासियत है कि ये किसी भी तरह की मिट्टी में फूलों से भर जाता है. बारिश में इसके पत्ते झुक जाते हैं लेकिन मुरझाते नहीं.
Credit: Pixabay
जरबेरा-इसके फूल कई रंगों में खिलते हैं, साथ ही लंबे समय तक टिके रहते हैं. गर्मी में खूब खिलते हैं. बस, भारी बारिश से बचाने के लिए छांव में रखें.
Credit: Pixabay
अपराजिता- ये बेल पर लगने वाला एक मजबूत फूल है. यह तेज धूप में अच्छा ग्रो करता है. पानी से इसे खासा लगाव है, लेकिन जड़ों में पानी नहीं भरना चाहिए.
Credit: Pixabay
बोगनवेलिया- ये फूल कम पानी और थोड़े देखभाल में भी हरा-भरा रहता है. बारिश में इसके पत्ते या फूल ज्यादा नहीं झड़ते और चिलचिलाती गर्मी में भी फूलों से लदा रहता है.
Credit: Pixabay
सदाबहार- ये अपने नाम की तरह ही हर मौसम में खिलखिलाता रहता है. भीषण गर्मी हो या मूसलाधार बारिश इसमें हमेशा फूल खिलते हैं.
Credit: Pixabay
कचनार- इसके फूल बहुत मजबूत होते हैं, जो धूप में खूब खिलता है और बारिश में झड़ता नहीं, बल्कि इनकी पत्तियां और भी स्ट्रॉन्ग होती है.
Credit: Pixabay
गेंदा- इस पौधे को लगाने में कोई झंझट नहीं, और ज्यादा फूल भी खिलते हैं. गर्मी में तेजी से बढ़ता है और बारिश में भी ठीक रहता है.
Credit: Pixabay
गुड़हल- यह फूल भी सालोंभर खिलता है जो तेज धूप और गर्मी में टिका रहता है. बारिश में भी ये मजबूती से खड़ा रहता है.
Credit: Pixabay
गुलमोहर- इसके फूल भी गर्मियों में खूब खिलते हैं और बारिश में भी नहीं झड़ते. इसे गमले में भी लगा सकते हैं.
Credit: Pixabay
झिनिया- गर्म और धूप वाले मौसम में झिनिया सबसे अच्छा खिलता है. बारिश में कीचड़ से बचाएं, लेकिन पत्तियों पर पानी से दिक्कत नहीं होती.
Credit: Pixabay