मॉनसून से पहले घर में लगाएं ये पौधे, मच्छर रहेंगे कोसों दूर

25 June 2024

कई राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है लेकिन कई राज्यों में अभी बारिश शुरू नहीं हुई है और मॉनसून शुरू होते ही मच्छर और मक्खी की समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है. 

मच्छर काटने से मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है.

ऐसे में आप अपनी बालकनी, घर और आंगन में कुछ प्लान्ट्स लगाकर मच्छरों को दूर भगा सकते हैं.

तुलसी का पौधा वातावरण को शुद्ध करता है. इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं.

Tulsi

Credit: Pinterest

लेमन ग्रास की खुशबू काफी स्ट्रांग होती है, इससे मच्छर दूर भागते हैं.

Lemon Grass

Credit: Pinterest

गेंदे के पौधे में पाइरेथ्रम, सैपोनिन, स्कोपोलिटिन होते हैं, जो मच्छरों को आपके घर से दूर रखते हैं.

Marigold Plant

Credit: Pinterest

लैवेंडर की खुशबू के आसपास मच्छर नहीं भटकते हैं, ऐसा कहा जाता है कि इसकी खुशबू से वे इंसानों की शरीर की गंध को नहीं ढूंढ पाते हैं.

Lavender Plant

Credit: Pinterest

नीम की सुगंध काफी कड़वी होती है. इसको लगाने से आसपास मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़े नहीं आते हैं.

Neem Plant

Credit: Pinterest

इसमें नींबू जैसी खुशबू होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं.  घर के दरवाजों पर लगाने से मच्छर नहीं आएंगे.

Cintronella Plant

Credit: Pinterest