g4f7a1d8f9 1697615255

मच्छरों के काटने से पशुओं में घटता है दूध उत्पादन!

AT SVG latest 1

18 Oct 2023

g52b7b7955 1697615297

अगर आप अपनी डेयरी के आस-पास जमा गंदगी और इकट्ठा पानी पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपका पशु दूध देना कम कर सकता है.

ge6dfd820b 1697615352

ऐसी जगहों पर पनपने वाले मच्छर  इंसानों का तो खून चूसते हैं. साथ ही पशुओं को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इनके काटने से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता भी घट जाती है.

gec6544bef 1697615266

जब पशुओं को मच्छर काटते हैं तो वो सही ढंग से खा नहीं पाते हैं. साथ ही न ही जुगाली कर पाते हैं, जिससे 5 से 10 प्रतिशत दूध में कमी आ जाती है.

ge49094837 1697615353

कभी-कभी मच्छर पशुओं को इतना काटते हैं कि उनके पैरों से खून भी आ जाता है.

gdbbefdb0c 1697615285

इन मच्छरों से बचने के लिए पशुओं को पैरों में नीम का तेल लगा देना चाहिए. 

gfc296402b 1697615352

धुआं मच्छरों को मार देता है. पशुपालकों को यह सुबह और शाम करना चाहिए.

g459ed0c9c 1697615253

पशुपालक अपने पशुओं को गौशाला में रखते हैं वो जालीदार दरवाजा बनवाएं, जिससे मच्छर अंदर नहीं आऐंगे.