बरसात में खराब हो रहा स्नेक प्लांट? तो इन बातों का रखें ख्याल

11 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

इनडोर प्लांट्स में स्नेक प्लांट काफी पसंद किया जाने वाला प्लांट है. ये हवा की क्वालिटी को सुधारता है और रात में भी आक्सीजन छोड़ने के लिए जाना जाता है.

Photo-Pexels

ये एक लो मेंटेनेंस प्लांट है लेकिन इसकी ग्रोथ के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. बरसात के मौसम में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है.

Photo-Pexels

स्नेक प्लांट के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और गमले का प्रयोग करना चाहिए. मिट्टी ऐसी हो जो पानी को लंबे समय तक रोके रखती है.

गमले और मिट्टी का चयन

Photo-Pexels

2 भाग गमले की मिट्टी, 1 भाग परलाइट और 1 भाग मोटी रेत का प्रयोग करना बेहतर है.

Photo-Pexels

स्नेक प्लांट में गर्मियों में 2 से 4 हफ्ते में और सर्दियों में 4 से 6 हफ्तों में पानी देना चाहिए.

पानी का उचित उपयोग

Photo-Pexels

अत्यधिक पानी देने से स्नेक प्लांट की जड़ें गलने लगती हैं और पौधा खत्म हो जाता है.

पानी का उचित उपयोग

Photo-Pexels

स्नेक प्लांट के लिए तेज और अप्रत्यक्ष रोशनी बेहतर मानी जाती है, उचित रोशनी देना इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी होता है.

उचित रोशनी

Photo-Pexels

स्नेक प्लांट के लिए 16 से 29°C तक का तापमान उचित माना जाता है, इसके अलावा इनके लिए 30 से 50% तक की नमी सही मानी जाती है.

उचित तापमान और नमी

Photo-Pexels

स्नेक प्लांट के लिए संतुलित लिक्वीड खाद का प्रयोग करना लाभदायक हो सकता है.

खाद का प्रयोग

Photo-Pexels

धूल के कण स्नेक प्लांट की ग्रोथ को बाधित कर सकते हैं, इसे साफ करने के लिए हम गीले माइक्रोफाइबर के कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है.

साफ-सफाई 

Photo-Pexels

हर 2 से 3 साल के अन्दर जरूरत पड़ने पर हम इसका रोपण दोबारा से कर सकते हैं, जो इसकी ग्रोथ के लिए लाभदायक होता है.

दोबारा रोपण

Photo-Pexels

कीटों के प्रभाव से स्नेक प्लांट को नुकसान पहुंच सकता है, इनसे बचाने के लिए हम नीम के तेल का स्प्रे बनाकर प्रयोग करें.

कीटों से देखभाल

Photo-Pexels