cropped money plant getty imaged 10
cropped money plant getty imaged 10
money plany88

17 Dec 2023

मिट्टी या पानी... मनी प्लांट किसमें लगाना बेहतर है? जान लीजिए

AT SVG latest 1
money plant getty imaged 9

मनी प्लांट लगाना घर में शुभ माना जाता है, इसीलिए लोग घर में या ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट का पौधा लगाना पसंद करते हैं.

money plant getty imaged 3

मनी प्लांट पानी में भी उगाया जा सकता है और मिट्टी में भी. इस प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती.

money plant 15

आपने यह पौधा पानी में लगाया हुआ है या मिट्टी में? आइए जानते हैं कि मनी प्लांट को मिट्टी में लगाना सही है या पानी में. 

money plant getty 11

अगर आपका मनी प्लांट छोटा है यानी कि अलग इसकी जड़े छोटी हैं तो इस स्टेज पर इसे मिट्टी की जरूरत होगी.

money plant 100

मनी प्लांट तो थोड़ा बड़ा करने के लिए पहले मिट्टी में लगा दीजिए. इसके बाद मिट्टी से निकालकर धोकर पानी में डाल दीजिए.

money plany88 1

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे पानी में नहीं उगा सकते हैं. आप पानी में भी मनी प्लांट उगा सकते हैं लेकिन शुरुआत में इसकी ग्रोथ कम होने की संभावना है.

money plant getty imaged 2

पानी में मनी प्लांट उगा रहे हैं तो हर 2 हफ्तों में बोतल का पानी जरूर बदल दें.