5-6 दिनों में फूलों से भर जाएगा मोगरे का पौधा, बस फॉलो करें ये दो टिप्स

22 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मोगरे के पौधे की खूबसूरती फूलों से ही होती है लेकिन कभी-कभी पौधे पर सिर्फ पत्तियां आती हैं और फूल खिलते ही नहीं. अगर आपके मोगरे के साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपके लिए खास टिप्स लाए हैं.

Photo: Pixabay

मोगरे के पौधे से छोटी, पीली, कमजोर और सूखी पत्तियाँ हटाएं. इसे पत्तियों की छंटाई कहा जाता है. इससे पौधे की ऊर्जा फूलों पर केंद्रित होती है. पतली और कमजोर टहनियां भी साफ करें.

पत्तियों की छंटाई

Photo: Pixabay

कुछ केले के छिलकों को लेकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इन्हें धूप में अच्छी तरह सुखाएं या मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें. यह खाद मिट्टी की गुड़ाई के बाद डालें. 15 से 20 दिनों में एक बार यह प्रक्रिया दोहराएं.

केले के छिलकों की खाद

Photo: Unsplash

केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये पोषक तत्व फूलों की संख्या बढ़ाने और जड़ों को मजबूत करने में मदद करते हैं.

केले के छिलकों की खाद

Photo: Unsplash

इस्तेमाल की हुई या फ्रेश सूखी चायपत्ती को धोकर सुखाएं. इसे भी मिट्टी में मिला सकते हैं, लेकिन चायपत्ती में दूध या चीनी न हो. पानी डालना न भूलें.

सूखी चायपत्ती

Photo: Unsplash

पत्तियों की छंटाई से पौधे की ऊर्जा फूलों पर जाएगी. केले के छिलके और चायपत्ती से पौधे को सही पोषण मिलेगा. इस संयोजन से 5-6 दिनों के अंदर मोगरे के पौधे में जल्दी और अधिक फूल खिलेंगे.

Photo: Pixabay