साल भर कमाई के लिए करें मोगरे की खेती, इन बातों का रखें ध्यान

25 Oct 2024

Credit: Pinterest

देश में किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बागवानी की भी बड़े स्तर पर खेती कर रहे हैं.

आजकल कई ऐसे किसान हैं जो सालभर फूलों की खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं. 

अगर आप भी फूलों की खेती कर साल भर पैसा कमाना चाहते हैं तो मोगरे की खेती कर सकते हैं.

कृषि एक्सपर्ट की मानें तो मोगरा फूल की खेती करने के लिए मार्च का महीना सबसे बेस्ट होता है. लेकिन, आप जून, जुलाई, अक्टूबर और नवंबर के महीने में लगा सकते हैं.

रोपाई करते समय एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 1 मीटर रखें. साथ ही एक कतार से दूसरे कतार की दूरी 1 मीटर रखें.

मोगरा से इत्र, अगरबत्ती सहित कई तरह की औषधियां भी बनाई जाती हैं. इसके अलावा इसका उपयोग पूजा-पाठ सहित डेकोरेशन में भी किया जाता है.

मोगरा फूल को चंपा, चमेली और जूही के नाम से भी जाना जाता है. मोगरा फूल को बेल के रूप में भी लगा सकते हैं. कोयंबटूर 1 और कोयंबटूर 2 मोगरा की बेस्ट किस्में की मानी जाती हैं. 

मोगरा के पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी और सूर्य की रोशनी की जरूरत होती है. गर्मी के दिनों में तपिश और लू से बचाने के लिए अधिक सिंचाई करनी होती है.

पौधों के ऊपर नेट का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे गर्मी के दिनों में मोगरा फूल की सिंचाई दो दिनों पर करनी चाहिए. इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है. 

वहीं, मौसम ठंड का हो तो मोगरा के पौधे की 5 से 7 दिनों पर सिंचाई करनी चाहिए. वहीं, किट के प्रकोप से बचाने कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव समय-समय पर करें.