02 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आजकल ज्यादातर लोग बागवानी करना पसंद करते हैं. अपने घर के वातावरण को सुखद और शुद्ध रखने के लिए पौधों को लगाना फायदेमंद रहता है.
Credit: Pinterest
पौधों को हरा भरा रखना भी एक चैलेंज होता है, खासकर आजकल के भागदौड़ भरी जीवन में.
Credit: Pinterest
आज हम आपको एक ऐसी खाद बनाना बताएंगे जिसमें महंगे समान की नहीं बल्की एक सब्जी के छिलकों की जरूरत होगी.
Credit: Pinterest
आलू, जो हर घर में मिलता है, इसके छिलकों को हम अक्सर फेंक देते हैं, लेकिन इससे ऑर्गेनिक खाद तैयार किया जा सकता है.
Credit: Pinterest
आलू के छिलकों को इकट्ठा कर लें. फिर इसे कंपोस्ट बिन या एक गड्ढे में छिलकों को डाल दें. और छाया वाले स्थान पर रखें.
Credit: Pinterest
कंपोस्ट बिन में सामग्री को गीली रखने के लिए नियमित पानी डालें. अधिक नमी से यह सड़ सकता है, इसलिए सही संतुलन बनाए रखना जरूरी है.
Credit: Pinterest
हर 2-3 सप्ताह में, इस मिश्रण को पलटते रहें, ताकि हवा की आपूर्ति बनी रहे और कंपोस्ट जल्दी तैयार हो.
Credit: Pinterest
3-4 महीने में आलू के छिलकों से तैयार किया गया कंपोस्ट खाद तैयार हो जाएगा.
Credit: Pinterest
इस खाद को मिट्टी में मिलाकर पौधों में डालें, जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.
Credit: Pinterest
ये खबर केवल सामन्य जानकरी पर आधारित है.