21 Oct 2024
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र में तेज हवा के सथ झमाझम बारिश हुई. इस बेमौसम बरसात में एक किसान की मक्का की फसल बह गई.
किसान बहती मक्का को बारिश के पानी से बचाता नजर आया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, जिले के भेरुंदा क्षेत्र में रविवार की सुबह से झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली लेकिन बारिश किसान के लिए आफत बन गई.
ग्राम छिद गांव मौजी में किसान रतन की मक्का की फसल पानी के तेज बहाव में बहने लगी, किसान और उसके परिवार के लोग बहती मक्का को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.
बताया गया है कि करीब 5 एकड़ में मक्का की खेती की थी, मक्का कटी पड़ी हुई थी, अचानक बारिश के पानी के तेज बहाव में मक्का बह गई.