महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले किसान तुकाराम गायकर ने टमाटर की खेती से अपनी किस्मत बदल ली है.
तुकाराम भागोजी गायकर के पास कुल 18 एकड़ बागवानी भूमि है.
इसमें से 12 एकड़ जमीन पर वे अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं.
गायकर के टमाटरों की खेती के जरिए इलाके की 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दिया है
गायकर ने पिछले 30 दिन में 13 हजार टमाटर क्रेट की बिक्री से सवा करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
शुक्रवार को गायकर परिवार को उनके टमाटर क्रेट के लिए 2100 रुपये (20 किलो क्रेट) की कीमत मिली. गायकर ने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेची.
एक ही दिन में उन्हें 18 लाख रुपये मिले. पिछले महीने उन्हें ग्रेड के आधार पर प्रति क्रेट 1000 से 2400 रुपये मिले थे.
इस तालुका में गायकर जैसे 10 से 12 किसान हैं जो कि टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं.